SCSS स्किम: खत्म हो जाएगी बुढ़ापे की टेंशन, मिलेंगी 5 साल तक 20 हजार रुपये, जाने पोस्ट ऑफिस की जबरदस्त स्किम | Senior Citizen Saving Scheme

Senior Citizen Saving Scheme: जैसे जैसे लोग रिटायरमेंट उम्र पर पहुंचते हैं वैसे वैसे उन्हें बहुत सारी चीजो के लिये थोड़े बहुत पैसों की जरुरत पड़ती रहती हैं। आज हम एक ऐसी योजना के बारे में इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं जो की बुजुर्ग अथवा रिटायरमेंट के पास पहुंचे लोगों को बहुत ही उपयोगी होनेवाली हैं।

कौनसी हैं स्किम?

इस स्किम का नाम हैं सिनियर सिटीजन सेविंग स्किंम जिसे SCSS में कहा जाता हैं। यह स्किम केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाती हैं। इसे आप सिर्फ 1000 रुपयों से शुरु कर सकते हो। आज के समय में बुजुर्गों के लिये यह सबसे सुरक्षित विकल्प माना जा रहा हैं। इस स्किम से आपको नियमित पैसे मिलते रहेंगे और रिटायरमेंट के बाद कोई चिंता नहीं रहेंगी। यह योजना 5 साल के लिये मिलती हैं।

कौन खोल सकेंगा?

इस स्किम का लाभ 60 साल के ऊपर के व्यक्ती ले सकते हैं। अगर आपने VRS के तहत 55-60 की उम्र के बीच रिटायरमेंट लिया हैं तो आप इसमें खाता खोल सकते हो। अगर आप डिफ़ेंस सर्विस के रिटायर कर्मचारी हो तो आप 50 साल की उम्र से ही इसका फायदा ले सकते हो। यह खाता आप अपने जिवन साथी के साथ भी खोल सकते हो।

कैसे खोले खाता?

बुजुर्ग किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर यह SCSS खाते को खोल सकते हैं। खाता खोलने के लिये आपको कम से कम 1000 रुपयें लगेंगे। आप अधिक से अधिक 30 लाख रुपये जमा कर सकते हैं। आप 1000 के मल्टिपल पर में कितनी भी राशी जमा कर सकते हैं।

रिटर्न कितना मिलेगा?

इस योजना में आपको सालाना 8.2 प्रतिशद व्याज मिलेगा। अगर कोई इसमें 30 लाख रुपये जमा करता है तो 2.46 लाख ब्याज मिलेगा जो की लगभग 20,000 प्रती महिना होगा। यह बुजुर्ग अथवा रिटायरमेंट के पास के। लोगों के लिये एक बेहतरिन विकल्प हैं जो आपकी वित्तीय जरुरतें और आनेवाले जिवन मे स्थिरता प्रदान करेगा जिससे आप एक अच्छा जिवन व्यतीत कर सकेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp
x
Scroll to Top