8557 प्रतिशत का रिटर्न दे चुकी हैं कंपनी, 3:1 रेशो में देगी बोनस, रेकार्ड डेट जल्द? | Remedium Life Care Share

Woman looking in laptop

Remedium Life Care Limited Share: इस कंपनी के शेयर बहुत दिनों से काफी चर्चा में हैं। अभी देखे तो इसके शेयर लगभग 7 फिसदी से अधिक टुट गये हैं। अगर अभी देखे तो यह शेयर अपने लो किंमत पर ट्रेड कर रहा हैं।

शेयर की जानकारी

25 मई 2018 को यह शेयर 45 पैसे पर था और अभी इससे यह 14136 प्रतिशत ऊपर आ चुका हैं। यह शेयर बुधवार को 64.06 रुपयों पर कामकाज कर रहा था।

यह एक मायक्रो कैंप फार्मा कंपनी‌ हैं।

इसकी मार्केट कैंप लगभग 646 करोंड़ रुपयें हैं।

इसका 52 हफ्ते का हाई 180 रुपयें हैं वहीं 52 वीक लो देखे तो वह 63.80 रुपयें हैं। 

यह भी पढें: फ्रंट रनिंग के सेबी की रडार पर Quant Mutual Fund, कैसे मिलेंगे 80 लाख निवेशकों के 93 हजार करोड़?

8557 फिसदी का रिटर्न

अगर बात करें पिछले 5 साल की तो इसने निवेशकों को 8557 फिसदी रिटर्न दे चुकी हैं।

लेकिन अगर आप शाॅर्ट टर्म 1 साल रिटर्न को देखें तो वह 55% घट गया हैं।

बोनस शेयर

कंपनी की 35वीं एजीएम में कंपनी ने निवेशको को 3:1 रेशों के बोनस शेयर देने की भी घोषणा की हैं। अगर अभी कासी निवेशक के पास इस कंपनी का 1 शेयर भी हैं तो उसे बोनस के तौर पर 3 शेयर मिलनेवाले हैं। कंपनी की 35वीं एजीएम 26 जून आयोजित की गई थी। हालाकी कंपनी के शेयर अभी 7 प्रतिशत से ज्यादा टुट चुके हैं।

यह भी पढें: ADANI GROUP के प्रमोटर्स बेच रहे हैं अपनी होल्डिंग, ₹103 रुपयों पर आया Stock का भाव | Sanghi Industries OFS News

Disclaimer: इस वेबसाइट पर दिए गये आर्टिकल सिर्फ एज्युकेशनल हेतु के लिये हैं। हम कोई कही भी निवेश अथवा खरिदने-बेचने की सलाह नहीं देते। आप कौनसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की एक्सपर्ट सलाह जरुर लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp
x
Scroll to Top