Reliance Stock: पहली बार मार्केट कैंप 21 लाख करोड़ पार, जेफरिज ने दिये बड़े टारगेट

Reliance Industries Share: इस कंपनी शेयर को 35 में से 28 लोगों ने खरिदने की सलाह दी हैं। और 5 ने होल्ड करने की सलाह दी हैं। अगर आपके पोर्टफोलियो में यह स्टाॅक नहीं हैं तो जल्दी किजिये कहीं मौका ना चला जाये। चलिये जानते हैं इसके बारे में पुरी जानकारी।

Mukesh Ambani avatar

Reliance Industries Share

यह Reliance Industries का शेयर जल्द ही ₹3580 रुपयों तक जाने को तैयार हैं ऐसा ज्यादातर एक्सपर्ट का कहना हैं। दरअसल यह टारगेट जेफरिज ने बताया हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज शेयर एक ही दिन में 2% ऊपर गये हैं। अगर इसके मार्केट कैप की बात करें तो ऐसा पहली बात हुआ हैं की यह ₹21 लाख करोंड़ के पार हुआ हैं। यह शेयर अभी इसके ऑल टाईम हाई पर पहुंच चुका हैं।

Target Price Increase

लाईव मिंट की बात मानें तो इसके मुताबिक ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरिज ने रिलायंस इंडस्ट्रीज शेयर का टारगेट ₹3380 से बढिकर ₹3580 कर दिया हैं। यह टारगेट अभी के प्राइस के हिसाब से 17% ऊपर के हैं।

यह भी पढें: 8557 प्रतिशत का रिटर्न दे चुकी हैं कंपनी, 3:1 रेशो में देगी बोनस, रेकार्ड डेट जल्द?

Morgan Stanley View

Morgan Stanley ने Reliance industries Share कर अपनी ओवरवेट रेटिंग बनाये रखी हैं। इनको वित्त वर्ष 27 टेरिफ में कोई बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं लगती हैं। आगे उन्होंने कहा की टेरिफ में अगले साल लगभग 20% की‌ बढोतरी में 10-15% वृद्धि हो सकती हैं।

Reliance Industries Share Performance

इस शेयर ने अबतक निवेशकों को 5,782 प्रतिशत का रिटर्न दिया हैं। वही पिछले एक महिने में 7 प्रतिशत, एक साल में 20 प्रतिशत और 5 साल की बात करें तो लगभग151.19 प्रतिशत की तेजी दिखाई हैं।

इसका 52 Week Low लगभग ₹2,220.30 का हैं वहीं इसका 52 Week High देखे तो वह ₹3,12985 का हैं।

यह भी पढें: 76% की तगड़ी प्रमोटर्स होल्डिंग, LIC ने भी किया निवेश, राॅकेट बन सकता शेयर?

Disclaimer: इस वेबसाइट पर दिए गये आर्टिकल सिर्फ एज्युकेशनल हेतु के लिये हैं। हम कोई कही भी निवेश अथवा खरिदने-बेचने की सलाह नहीं देते। आप कौनसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की एक्सपर्ट सलाह जरुर लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp
x
Scroll to Top