फ्रंट रनिंग के सेबी की रडार पर Quant Mutual Fund, कैसे मिलेंगे 80 लाख निवेशकों के 93 हजार करोड़?

Quant Mutual Fund: दरअसल बात यह हैं की 23 जून को एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई हैं।

पिछले कुछ समय से लोकप्रिय फंड और जबरदस्त ग्रोथ दिखानेवाले फंड क्वांट म्युचुअल फंड के मुंबई और हैंदराबाद के स्थानो पर छापेमारी हुई हैं।

चलिये जानते हैं पुरा मामला क्या हैं?

Quant Mutual Fund news Headlines

फ्रंट रनर क्या होता हैं?

तेजी से बढ़ते शेयरों में निवेश करके फायदा उठाकर गैर तरिके से पैसा बनाने को फ्रंट रनर कहते हैं।

इसमें फ्रंट रनर आनेवाला है यह ब्रोकर, फंड मैनेजर और डीलर को पहले ही पता होता हैं।

इसमें सौदा होने से पहले पोजिशन ली जाती हैं और बढ़े हुये शेयरों के दाम की पोजिशन काट कर पैसा बनाया जाता हैं।

इसमें सौदा होने के वक्त कम प्राइस में खरिददारी होती हैं और जैसे ही भाव ऊपर जाता हैं तो बेंचकर बाहर निकालकर प्राॅफीट किया जाता हैं। 

इतना बड़ा हैं फंड हाऊस

संदिप टंडन ने साल 2017 में Quant Mutual Fund की शुरवात करी थी।

अभी के वक्त देखा जाये तो यह सबसे ज्यादा तेजी से बढ़नेवाले फंड में गिना जाता हैं।

इसकी कुल कंसेंट अंडर मैनेजमेंट की किंमत 90,000 करोंड़ रुपयों से ज्यादा हो गई हैं। यह फंड अब कुल 26 फंडों में 54 लाख पोलियो को देखता हैं।

किन शेयरों में ज्यादा हैं होल्डिंग

अगर इसकी होल्डिंग देखी जाये तो Reliance industries, Jio Financial, Adani Power, HDFC , Tata Power जैसे बड़े बड़ें कंपनियों में इसकी होल्डिंग मौजुद हैं।

यह भी पढें : नमकिन बनानेवाली कंपनी में 9% की तेजी, अभी 21 प्रतिशत तेजी का अनुमान, जाने नाम ?

Quant Mutual Fund का रिटर्न

अगर इस फंड की बात करें तो Small Cap AUM लगभग 20,000 करोंड़ से ज्यादा हैं।

इन 3 और 5 सालों में इसने बहुत अच्छा रिटर्न कमाकर दिया हैं।

इसने एक साल में 69%, 5 साल में 49% रिटर्न दिया हैं और मई में ही स्माॅल कैप फंड कैटेगरी में 43% निवेश Quant SmallCap Fund में ही हुआ हैं।

यह भी पढें: IREDA के शेयर क्यों बने रॉकेट! 476 करोंड़ का होगा निवेश, एक्सपर्ट की इन बातो से डर

Disclaimer: इस वेबसाइट पर दिए गये आर्टिकल सिर्फ एज्युकेशनल हेतु के लिये हैं। हम कोई कही भी निवेश अथवा खरिदने-बेचने की सलाह नहीं देते। आप कौनसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की एक्सपर्ट सलाह जरुर लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp
x
Scroll to Top