5 सालों में लगभग ₹72000 से बढ़ गया यह शेयर, निवेशक हुए मालामाल | MRF Share Price

MRF company Tyre

MRF Share Price: इस शेयर ने पिछले 20 सालों में 9000 प्रतिशत का जबरदस्त रिटर्न दिया हैं। 20 सालों में इस कंपनी के शेयर ₹1341 से बढ़कर 130700 रुपयों पर पहुंच गया हैं। अभी तक इस स्टाॅक को सबसे महंगा स्टाॅक कहा जाता हों। चलिये जानते हैं इसके बारे में पुरी जानकारी विस्तार सें।

शेयरो में आई तेजी

अचानक MRF Stock में तेजी देखने को मिल रही हैं। यह पिछले सेशन में एक ही दिन में लगभग ₹5000 से अधिक चढ़ गये तब इसमें 4% से अधिक की तेजी देखने को मिली हैं। फिलहाल अभी यह शेयर 130700 रुपयों के आसपास पर ट्रेड कर रहा हैं। जिसी भी निवेशकों ने इसमें लंबे अवधी के लिये निवेश किया हैं उनको इस शेयर ने जबरदस्त रिटर्न कमाकर दिया हैं।

1 लाख के बने 90 लाख रूपयें

अगर किसी व्यक्ती ने 4 जुन 2004 को इस शेयर में 1 लाख रुपये निवेश किया होता जब उसकी किंमत मात्र 1341.10 रुपयों पर था तब आज के समय उसकी की किंमत 28 जुन 2024 को 130700 किंमत से आज के 90.45 लाख रुपये हो जाते। 

अगर हम इसके 52 वीक हाई की बात करें तो यह लगभग 151283.40 रुपये थें वहीं इसके 52 वीक लो की बात करें तो यह 99000 रुपयें हैं।

यह भी पढें: Reliance Stock: पहली बार मार्केट कैंप 21 लाख करोड़ पार, जेफरिज ने दिये बड़े टारगेट

5 साल में भी जबरदस्त रिटर्न

इस एमआरएफ टायर कंपनी के शेयर के दाम महज 5 सालों में लगभग 72000 रुपयों से बढ़ गये हैं। 28 जुन 2019 को इसके शेयर की किंमत 56591.75 रुपये थी वहीं 28 जुन 2024 को इसकी किंमत 130700 रूपयें पर थी।

अगर पिछले दो साल की भी बात करें तो इस शेयरने 91% की जबरदस्त तेजी दिखाई हैं। 

साल 2000 से अबतक इसने कभी भी बोनस नहीं दिया हैं। 

यह भी पढें: 76% की तगड़ी प्रमोटर्स होल्डिंग, LIC ने भी किया निवेश, राॅकेट बन सकता शेयर?

Disclaimer: इस वेबसाइट पर दिए गये आर्टिकल सिर्फ एज्युकेशनल हेतु के लिये हैं। हम कोई कही भी निवेश अथवा खरिदने-बेचने की सलाह नहीं देते। आप कौनसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की एक्सपर्ट सलाह जरुर लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp
x
Scroll to Top