1 लाख के निवेश पर बने 98 लाख, 1900% से ज्यादा का रिटर्न | Multibagger Stock

metal factory

Multibagger Stock:आज हम जिस शेयर की बात करने जा रहे हैं उसने पिछले 4 साल में ही 9000 फिसली से ज्यादा ऊपर गया हैं। यह एक Multibagger Stock के रुप में उभरा हैं जो की 7 रुपयों से 700 रुपयो के पार चला गया हैं।

एक समय में यह शेयर Penny Stock की कैटेगरी में आता था। 

52 Week High- Low

इस शेयर का 52 वीक हाई देखे तो वह 750 रुपयें निकलकर आता हैं वहीं इसका 52 वीक लो देखे तो वह 369 रुपये निकलकर आता हैं।

1 लाख के बने 98 लाख

अगर साल 2020 की बात करें तो यह शेयर महज 7.32 रुपयों पर था लेकिन अब 14 जून 2024 इसका प्राइस देखे तो वह 723.80 रुपयें हैं। यह शेयर महज पिछले 4 साल में 9813 प्रतिशत बढ़ गया हैं।

समझो अगर आपने इसमें साल 2020 में सिर्फ 1 लाख रुपये लगायें होते तो आज उसी की शेयर व्हाल्यु 98.87 लाख रुपयें हो जाती।

1900% की तेजी महज 3 साल में

यह स्टाॅक महज पिछले 3 साल में 1900% से ज्यादा बढ़ गये हैं।‌ इस कंपनी के शेयर 11 जून 2021 को 35.10 रुपयें थे लेकिन वही अब 14 जून 2024 की देखे तो वह 723.85 रुपयें पर हैं।

अगर पिछले एक ही साल की बात करें तो इस स्टाॅक ने 90 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया हैं। एक साल के अंतर में ही कंपनी 21 प्रतिशत बढ़ी हैं वहीं 6 महिने की अवधी को देखें तो शेयर में 17 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली हैं।

क्या हैं कंपनी का बिजनेस?

लाॅयड्स मेटल्स एंड एनर्जी की बात करें तो यह देश में स्पाॅन्ज आयरन और माइनिंग की सेल करती हैं। कंपनी स्पाॅन्ज आयरन के साथ साथ उसके बाय प्रोडक्ट्स भी बनाती हैं।

क्या हैं कंपनी का नाम?

हम जिस शेयर की बात कर रहे हैं उस Stock का नाम लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड ( Lloyds Metals and Energy) हैं।

यह भी पढें: ऑनलाईन इंश्योरेन्स में 93 फिसदी Market Share, LIC जैसे कंपनी को दे रही टक्कर

Disclaimer: इस वेबसाइट पर दिए गये आर्टिकल सिर्फ एज्युकेशनल हेतु के लिये हैं। हम कोई कही भी निवेश अथवा खरिदने-बेचने की सलाह नहीं देते। आप कौनसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की एक्सपर्ट सलाह जरुर लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp
x
Scroll to Top