76% की तगड़ी प्रमोटर्स होल्डिंग, LIC ने भी किया निवेश, राॅकेट बन सकता शेयर? | Jaiprakash Power Ventures Share

Jaiprakash Power Ventures Share: इस बाजार मे आये जबरदस्त तेजी के बीच भी पावर सेक्टर की यह कंपनी बिल्कुल भी सुस्त दिखाई दे रहा हैं।

52 Week High-Low

Table of Contents

तीसरे सप्ताह यह शेयर 1.50% टुटकर 19.69 रुपयों पर आ गया हैं। 24 फरवरी 2024 को यह शेयर 23.99 रुपयों पर था यह उसका 52 Week High हैं वहीं जुलैं 2023 को यह शेयर 5.92 रुपयों पर था यह उसका 52 Week Low था। साल 2007 में यही शेयर 135 रुपयों पर कामकाज कर रहा था।

यह भी पढें: ADANI GROUP के प्रमोटर्स बेच रहे हैं अपनी होल्डिंग, ₹103 रुपयों पर आया Stock का भाव

Share Pattern Holding

इस शेयर की शेयर पॅटर्न होल्डिंग की बात करें तो प्रमोटर्स के पास इसके 76 फिसदी हिस्सेदारी हैं। वहीं जयप्रकाश असोसिएट्स लिमिटेड के पास कुल 1,64,48,30,118 शेयर्स शेयर्स मौजुद हैं। कई बैंकों की इसमें होल्डिंग आप देख सकते हो। 

भारतीय जिवन वीमा निगम जिसे हम LIC के नाम से जानते हैं उसके पास इसके 1.38 प्रतिशत यानी 9,44,80,125 शेयर्स मौजुद हैं।

Management Change

इस कंपनीने हाल ही में सुरेश जैनजी को प्रबंध निदेशक (एमडी) और सीईओ के रुप में फिरसे नियुक्त किया हैं। कंपनी का कहना हैं की उन्हें 12 जनवरी‌ 2025 से पांच साल के लिये नियुक्त किया गया हैं।

यह भी पढें: 8557 प्रतिशत का रिटर्न दे चुकी हैं कंपनी, 3:1 रेशो में देगी बोनस, रेकार्ड डेट जल्द?

Disclaimer: इस वेबसाइट पर दिए गये आर्टिकल सिर्फ एज्युकेशनल हेतु के लिये हैं। हम कोई कही भी निवेश अथवा खरिदने-बेचने की सलाह नहीं देते। आप कौनसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की एक्सपर्ट सलाह जरुर लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp
x
Scroll to Top