IREDA के शेयर क्यों बने रॉकेट! 476 करोंड़ का होगा निवेश, एक्सपर्ट की इन बातो से डर | Energy Sector Stock

Woman in Yellow

IREDA Share Price: इस शेयर का भाव अब बढ़कर ₹187.17 पर पहुंच गया हैं। इसका Share Price 21 जुन को ही 3% दे बढ़ गया था।

अभी ऐसी खबरें आ रही है की कंपनी में जल्द ही 5.7 करोंड़ डाॅलर का निवेश आ सकता हैं। 

हाल ही में IREDA को FTSE के ऑल वर्ल्ड इंडेक्स में शुमार किया गया हैं।

यह पुरी तरह भारतीय स्वामित्व वाली कंपनी हैं। लेकिन इससे पहले 4 दिन लगातार इसमें भारी गिरावट आ गई थी वह अब रुक गई हैं। 

Expert का कहना

इसपर अलग अलग एक्सपर्ट की अलग-अलग राय सामने आई हैं। कुछ एक्सपर्ट का कहना हैं की अभी इसमें 220-230 तक के स्तर देखने को मिल रहे हैं।

लेकिन दुसरी तरफ फंडामेंटल एक्सपर्ट इसे मंहगी डिल बता रहे हैं।

यह भी पढें: Suzlon Energy Share:  2 दिन में 9 प्रतिशत की तेजी, एक्सपर्ट दे रहे हैं ऊपर के टारगेट

Ireda Share Listing

अगर बात करें इसके आईपीओ के बाद कि तो यह महज 39 रुपयों पर लिस्ट हुआ था। लिस्टिंग के बाद कुछ दिनो बाद ही यह अपने ऑल टाईम हाई 214 रुपयों पर पहुंच गया।

इसकी बाद फिर तेज गिरावट आई। लेकिन अब देखे तो इसमें फिर से तेज़ी देखने को मिल रही हैं।

महारत्न कंपनी बनाने का लक्ष

कंपनी ने साल 2030 तक महारत्न कंपनी बनाने का लक्ष रखा हैं। अभी इस वक्त यह NSE पर ₹183.25 के आसपास ट्रेंड करते हुये देख सकते हैं। अगर साल 2024 कि बात करें तो इसमें अबतक 75 प्रतिशत की तेजी आई हैं।

कंपनी साल 2030 तक डिस्बसमेंट को 5 गुना और लोन बुक को 6 गुना बनाने कि योजना बना रही हैं। 

यह भी पढें: IREDA vs IRFC Stock: कौनसा शेयर करेगा 500 के पार? या रह जायेंगे Penny Stock

Disclaimer: इस वेबसाइट पर दिए गये आर्टिकल सिर्फ एज्युकेशनल हेतु के लिये हैं। हम कोई कही भी निवेश अथवा खरिदने-बेचने की सलाह नहीं देते। आप कौनसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की एक्सपर्ट सलाह जरुर लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp
x
Scroll to Top