IREDA vs IRFC Stock: कौनसा शेयर करेगा 500 के पार? या रह जायेंगे Penny Stock

Girl doing stock Market trading

Ireda vs IRFC Stock: मार्केट में सबसे ज्यादा चर्चित शेयर के नाम आते हैं तो उसमें IRFC और Ireda शेयर के नाम सबसे ज्यादा चर्चा में रहता हैं। उसकी की बात हम इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे हैं।

अगर हम इन दोनों के Stock Price को देखें तो यह अच्छा ग्रोथ पहले ही दिखा चुके हैं। क्या यह दोनों NBFC Company Share 500 रुपयों को पार करेंगे या Penny Stock कि कैटेगिरी में रहेंगे? चलिये देखते हैं।

Ireda Share के बारे में

यह कंपनी Pure Play Financing NBFC Company हैं मतलब यह ऐसी कंपनीयो को फायनासं परने का काम करती हैं जो कंपनीया Renewable Energy Sector में काम करती हैं।

यह कंपनी Traditional RE Technology पर काम करनेवाली कंपनी को फायनांस देने का काम करती हैं साथ में Emerging Technology Company पर भी इसका फोकस रहता हैं। 

यह भी पढें: Tata Power को दे रही है टक्कर, 1 साल में पैसे दोगुना, EV Charging से जुडी हैं कंपनी | Electric Vehicles Charging Infrastructure Stock

Ireda Financial

इसका ऑपरेशनल रेवेन्यू साल दर साल देखे तो 43% से बढ़ रहा हैं। अगर बात करें Profit After Tax की तो यह भी 45% से बढ़ता दिख रहा हैं। 

अगर किसी भी कंपनी के Profit, Sales और Revenue में साल दर साल ग्रोथ दिखाई दे रही हैं और वह कंपनी ऐसे सेगमेंट में काम कर रही हैं जिसमें ग्रोथ का स्कोप बहुत ज्यादा हैं तो इसमें रिटर्न के चान्स ज्यादा होते हैं।

कंपनी Profitable होने के बावजूद आपको Dividend नही‌ दे रही हैं। Cash Flow भी निगेटिव हैं। ROE अच्छी हैं। P/E के हिसाब से यह शेयर Overvalued दिखाई दे रहा हैं। करंट किंमतो पर देखे तो रिस्क ज्यादा हैं। 

शेयर होल्डिंग देखे तो इंस्टिट्यूटशनल अपनी होल्डिंग कम कर दी हैं वही पब्लिक होल्डिंग बढ़ती हुई दिख रही हैं। अगर ओवरऑल सेक्टर में ग्रोथ दिखाई देती है तो ही इसमें ग्रोथ संभव हैं।

IRFC Share के बारे मे

यही भी एक NBFC Company हैं जो फोकस करती हैं Railway Sector पर। इनका Asset Management देखे तो साल-दर-साल बहुत ज्यादा ग्रोथ होते हुवे दिख रहा हैं। लेकिन Disbursement इन्होंनें कम दिया हैं। 

IRFC Financial

ऑपरेशनल रेवेन्यू साल-दर-साल 12% से बढ़ रही हैं। Profit After Tax भी 3.97% से बढ़ रही हैं। 

यह कंपनी लगातार निवेशकों को Dividend दे रही हैं। Cash Flow हालाकी निगेटिव हैं। ROE बेहतरिन नजर आ रहा हैं। P/E ratio के हिसाब से यह भी शेयर Overvalued दिखाई दे रही हैं। 

यह भी करेंट प्राइस में रिस्की जोन में ट्रेंड करता दिख रहा हैं।

कौन करेगा 500 पार

फंडामेंटल को देखते हुवे अगर आनेवाले समय में B2B सेगमेंट में कंपनीया Ireda के पास आती है तो यह 500 पे जा सकता हैं। इसमें भी इन्सिटुशनल होल्डर धीरे धीरे कम हो रहे हैं। हालाकी दोनों में शेयर ओवरब्राॅट और ओपरवाल्युड दिखाई दे रहे हैं।

अभी के समय गवर्नमेंट इस सेगमेंट में बहुत ज्यादा फोकस कर रही हैं। लोग ज्यादा से ज्यादा रिनवेबल एनर्जी का इस्तमाल करें इसके लिये प्रयास करती दिख रही हैं।

यह भी पढें: 1 लाख के निवेश पर बने 98 लाख, 1900% से ज्यादा का रिटर्न | Multibagger Stock

Disclaimer: इस वेबसाइट पर दिए गये आर्टिकल सिर्फ एज्युकेशनल हेतु के लिये हैं। हम कोई कही भी निवेश अथवा खरिदने-बेचने की सलाह नहीं देते। आप कौनसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की एक्सपर्ट सलाह जरुर लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp
x
Scroll to Top