Dee Piping Systems IPO: पहले ही दिन लगी खटाखट बोली, GMP से भी मिले अच्छे संकेत

Girl watching Share Chart on Screen

Dee Piping Systems IPO: पायपिंग प्रोडक्टस को बनानेवाली कंपनी Dee Piping Systems का आईपीओ आया हैं और इसे एप्लांज की तरफ से जमकर रिस्पांस मिलता दिख रहा हैं।

आज यह 418 करोंड़ का IPO खुला हैं। दरअसल पहले दिन ही यह ओवरसबस्क्राइब हो गया हैं।

Dee Development IPO GMP

ग्रे मार्केट से भी जबरदस्त अच्छे संकेत इसमें दिखाई दे रहे हैं।

इसमें सबसे ज्यादा बोली एप्लांज को दिये कोटे से लग रही हैं। अगर ग्रे मार्केट को देखो तो इसका प्राइस इसके अप्पर प्राइस से 80 रुप में यानी 39.41 फिसदी पर है। 

Dee Development IPO Details

इस आईपीओ में 418 करोंड़ के आईपीओ के लिये 21 जून तक बोली लगेगी। इसके लिये प्राइस बैंड 193-203 रुपये रखा गया हैं और इसमें 73 शेयरों का एक लाॅट साईज हैं। 

अगर इसका एम्प्लाइज हैं तो उसे हर शेयर पर 19 रुप में का डिस्काउंट मिलेगा। इसका अलाॅटमेट 24 जून को पता चलेगा। वहीं BSE और NSE पर 26 जुन को इसकी लिस्टिंग होगी।

यह भी पढें: यह कंपनी दे रही है Tata Company को टक्कर

Dee Development Piping Company

यह डी डेवलपमेंट इंजीनियर्स कंपनी प्रोक्योरमेंट और मैन्युफैक्चरिंग के माध्यम से गैस, ऑइल, पावर, केमिकल को अपने पायपिंग सोल्युशन प्रोवाइड कराती हैं। यह पायपिंग प्रोडक्टस भी बनाने का काम करती हैं।

कंपनी का पर्फोर्मेंस

कंपनी वित्तीय स्थिति को देखें तो  2022 वित्तीय वर्ष में कंपनी को 14.21 करोंड़ रुपयों का मुनाफा ही हुआ हैं। अगर साल 2023 की बात करें तो यह आंकड़ा 12.97 करोंड़ का था 

कंपनी ने एप्रिल-दिसंबर तक 14.34 करोड़ का मुनाफा और 557.87 करोंड़ का रेवेन्यू हासिल किया हैं।

यह भी पढें: DIVIDEND भी दिया, 1 साल के अंदर ही पैसा डब्बल, Metal Sector का हैं स्टाॅक | Metal Sector Stock

Disclaimer: इस वेबसाइट पर दिए गये आर्टिकल सिर्फ एज्युकेशनल हेतु के लिये हैं। हम कोई कही भी निवेश अथवा खरिदने-बेचने की सलाह नहीं देते। आप कौनसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की एक्सपर्ट सलाह जरुर लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp
x
Scroll to Top