नमकिन बनानेवाली कंपनी में 9% की तेजी, अभी 21 प्रतिशत तेजी का अनुमान, जाने नाम ?- Bikaji Foods Share Price Target

Bikaji Foods Share Price Target: इस शेयर की प्राइस अब 4% से उछलकर 52 Week High पर पहुंच गई हैं। अब यह शेयर 3.94 प्रतिशत बढ़कर 747.95 रुपयों तक पहुंच चुका हैं।

हफ्ते के आखिर में शेयर बाजार में तो बहुत गिरावट हुई लेकिन कुछ शेयरों में तेजी देखने को मिली हैं और शेयर 52 Week High पर पहुंच गया। सिर्फ एक महिने में ही इस शेयर ने 36% और एक साल में 77% रिटर्न दिया हैं।

Namkeen products

ब्रोकरेज का नजरिया

नुवामा इक्विटीज ने इसको खरिदने कि सलाह दी हैं और ₹885 तक के टारगेट भी दिये हैं। अगर यह टारगेट तक शेयर जाता हैं तो आपको 20% तक के रिटर्न देखने को मिल सकते हैं।

नुवामा का कहना हैं की इसका ब्रैंड नेम, स्वादिष्ट स्नैक्स और विस्तार की गुंजाइश इसे स्वादिष्ट बनाती हैं।

कंपनी के बारे जाने

यह तेजी से बढ़ते भारतीय स्नैक इंडस्ट्रीज की एक बड कंपनी हैं। यह फैमिली पैक सेगमेंट में मार्केट लिडर हैं। इसका सबसे ज्यादा सेल्स राजस्थान, बिहार और असम से आता हैं।

यह भी पढे: IREDA के शेयर क्यों बने रॉकेट! 476 करोंड़ का होगा निवेश, एक्सपर्ट की इन बातो से डर

हाल के नतिजे

इस वित्तीय वर्ष के चवथे तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 200 प्रतिशत से बढा हैं। यह प्रोफिट 116.28 करोंड़ रुपयों का था। अगर एक साल पहले कि अवधी में देखें तो वह 38.67 करोंड़ रुपयें था। मार्च तिमाही में यह 12.8 प्रतिशत बढ़कर 520.82 करोंड़ रूपयें हो गया हैं। पिछले साल में यही आंकड़ा 461.69 करोंड़ का था। 

कंपनी का नाम

हम जिस नमकिन बनानेवाली सबसे बड़ी कंपनी की बात यह रहे हैं उसका नाम बीकाजी फूड्स हैं। इसका भारत में एक लोकप्रिय ब्रैंड नेम हैं।

यह भी पढें: इस शेयर ने 6 महिने में ही 200 फिसदी की तेजी दिखाई हैं, Stock Split रेकार्ड डेट भी तय

Disclaimer: इस वेबसाइट पर दिए गये आर्टिकल सिर्फ एज्युकेशनल हेतु के लिये हैं। हम कोई कही भी निवेश अथवा खरिदने-बेचने की सलाह नहीं देते। आप कौनसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की एक्सपर्ट सलाह जरुर लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp
x
Scroll to Top