Adani Stocks: Expert हैं बुलिश, दिये ₹1500 रुपयो के आगे के टारगेट!

Adani Port Share Price

Adani Ports Share Price: जनवरी-मार्च में आये अपडेट में कंपनी का प्राॅफिट 76.87 प्रतिशत से 2,014.87 प्रतिशत तक चला गया हैं। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की अवधी से यह काफी ज्यादा हैं। 

अभी यह कंपनी ग्रीन जोन में कारोबार कर रही हैं लेकिन आनेवाले दिनों में जबरदस्त ग्रोथ दिखा सकती हैं। हफ्ते के सुरवात में ही अडानी का शेयर 1,491.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा हैं। ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल भी शेयर को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं।

ब्रोकरेज का क्या कहना हैं?

मोतीलाल ओसवाल ब्रोकरेज ने इसे खरिदने की सलाह दी हैं। इस शेयर के ₹1700 रुपयों का टारगेट दिया हैं। ब्रोकरेज के मुताबिक वित्त वर्ष 2024 में 20% की वाल्युम ग्रोथ के साथ आउटलुक बना हुआ हैं।

कंपनी अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करती दिख रही हैं और इसके लिये बड़ा निवेश भी किया हैं। देश के सबसे बड़े बंदरगाह और पोर्ट्स ने अपनी स्थिती मजबुत की हैं।

कंपनी के बारे में जानकारी

विश्वबैंक और ग्लोबल मार्केट के अनेक सुचांक में मुद्रा बंदरगाह को 27वी रैंक दी हैं वही कटीपल्लु 57वें, हजीरा 68 नंबर पर हैं और कृष्णापट्टनम बंदरगाह 71 वे स्थान पर हैं। भारत में जो भी 100 प्रमुख बंदरगाह हैं उसमें से 4 अदानी ग्रुप के हैं।

कैसे रहें नतीजे?

कंपनी ने पिछले वित्तीय वर्ष से लगभग 1,139.07 करोंड़ रुपयों का लाभ कमाया था। कंपनी की आय बढ़कर 7,199.94 करोंड़ रुपयें हो गई हैं। जो पिछले के साल 6,178.35 करोंड़ रुपये थी।

Disclaimer: इस वेबसाइट पर दिए गये आर्टिकल सिर्फ एज्युकेशनल हेतु के लिये हैं। हम कोई कही भी निवेश अथवा खरिदने-बेचने की सलाह नहीं देते। आप कौनसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की एक्सपर्ट सलाह जरुर लें।

यह भी पढें:

Multibagger Stocks: 16500 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न, 10 हजार के बना दिये 17,00,000 रुपयें

Bonus Stocks: 197 प्रतिशत का रिटर्न, चौथी बार कंपनी देगी बोनस, रेकार्ड डेट 5 दिनों मे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp
x
Scroll to Top