ADANI GROUP के प्रमोटर्स बेच रहे हैं अपनी होल्डिंग, ₹103 रुपयों पर आया Stock का भाव | Sanghi Industries OFS News

Sad person with share price charts in background

Sanghi Industries OFS: हम जिस शेयर की बात कर रहे हैं वह अदानी ग्रुप की एक सिमेंट कंपनी हैं जिसने एक बड़ी घोषणा कर दी हैं। हम बात कर रहे हैं सांघि इंडस्ट्रीज की।

इस कंपनी ने बताया हैं की वह अंबुजा सिंमेट और सांघी इंडस्ट्रीज कंपनी के प्रमोटर्स होल्डिंग ओएफएस के जरिये बेचनेवाली हैं।

कंपनी दरअसल 90,92,000 शेयर्स बेचने जा रही हैं। जो कुल कुंजी के 3.52% हैं।

कंपनी का कहना क्या हैं?

इस कंपनी ने स्टाॅक एक्सचेंज को दी जानकारी अनुसार कहा हैं की 31 मार्च 2024 तक अंबुजा सिमेंट के पास इस इंडस्ट्रीज के 60.44 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

दरअसल इसमें अंबुजा सिमेंट ने 60,92,000 शेयर बेचना चाहती हैं जो की 2.36 प्रतिशत के बराबर होती हैं।

वहीं सांघि इंडस्ट्रीज जिसकी हम बात कर रहे हैं वह 30,00,000 शेयर कम करनेवाली हैं जो की 1.16 प्रतिशत की हिस्सेदारी के बराबर हैं।

वहीं मोनार्क नेटवर्क इस डिल में ब्रोकर की भुमिका निभायेगी।

यह भी पढें : नमकिन बनानेवाली कंपनी में 9% की तेजी, अभी 21 प्रतिशत तेजी का अनुमान, जाने नाम ?

₹90 रुपये प्रति शेयर रखा हैं प्राइस

ओएफएस के लिये किंमत 90 रुपये रखी गई हैं वहीं सांघी इंडस्ट्रीज के अभी के शेयर 102 रुपयें प्रती शेयर के आसपास चल रहे हैं मतलब यह लगभग 12 रुपये के डिस्काउंट पर चल रहे हैं।

यह OFS गैर खुदरा निवेशकों के लिये 26 जुन को खुलेगा वही‌ खुदरा निवेशकों के लिये 27 जून को खुलेगा।

अदानी ग्रुप के कंपनी ने किया था अधिग्रहण

दिसंबर 2023 में गोतम अदानी की कंपनी अंबुजा सिमेंट ने किया था इस सांघि इंडस्ट्रीज लिमिटेड का पुरा अधिग्रहण।

अगर पिछले सत्र कि बात करें तो यह शेयर 102.26 रुपयों के आसपास बंद हुआ था। 15 जनवरी 2024 को इसने 156.20 रुपयों का हाई लगाया था। वहीं साल 2023 को इसने 68.50 रुपयों का लो लगाया था।

यह भी पढें: फ्रंट रनिंग के सेबी की रडार पर Quant Mutual Fund, कैसे मिलेंगे 80 लाख निवेशकों के 93 हजार करोड़?

Disclaimer: इस वेबसाइट पर दिए गये आर्टिकल सिर्फ एज्युकेशनल हेतु के लिये हैं। हम कोई कही भी निवेश अथवा खरिदने-बेचने की सलाह नहीं देते। आप कौनसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की एक्सपर्ट सलाह जरुर लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp
x
Scroll to Top