DIVIDEND भी दिया, 1 साल के अंदर ही पैसा डब्बल, Metal Sector का हैं स्टाॅक | Metal Sector Stock

Girl trading in Stock Market office

Metal Sector Stock: बहुत लोगो की पसंदीदा कंपनी जो की एक Metal Sector कंपनी हैं जिसकी हम इस आर्टिकल में बात करने जा रहे हैं।

अगर आपको इस शेयर का नाम और इसकी जानकारी जाननी हैं तो यह आर्टिकल पुरा पढें।

Metal Sector की कंपनी

मई महिने में इस शेयर ने अपना 52 Week High बनाया था जो की 506.85 रुपयों का था।

अब यही शेयर पिछले हफ्ते 1.65 रुपये चढ़कर 447.10 रुपयों पर आ गया हैं। अगर कंपनी के Market Cap को देखें तो वह 1.66 लाख करोंड़ रुपये हैं।

यह भी पढें: Tata Power को दे रही है टक्कर, 1 साल में पैसे दोगुना, EV Charging से जुडी हैं कंपनी

9 महिने में पैसे दोगुना

आप सुनते होगें की इस शेयर ने एक साल मे निवेशकों के पैसे डब्बल कर दिये तो आज हम ऐसे ही एक शेयर की बात कर रहें हैं जिसने महज 9 महिने में ही निवेशकों के पैसों को दोगुना यानी डब्बल कर दिया हैं।

अगर आप सप्टेंबर महिने की बात करें तो इसका Share Price महज 207.85 रुपयों पर था लेकिन अब वही इसकी किंमत इस, हफ्ते 447 रुपयों तक पहुच चुकी हैं। इस दौरान इसने लगभग 115 फिसदी का रिटर्न दे चुकी हैं।

1 साल का Return

22 मई 2024 को इस कंपनी ने अपना 52 हफ्ते का हाई बनाया था।

इसका 1 साल का रिटर्न देखे तो वह 60 फिसदी हैं वहीं साल 2024 की बात करें तो इसने 73 प्रतिशत का रिटर्न जनरेट किया हैं।

इसने मई में अपने निवेशकों को 9 रुपयों की Dividend की घोषणा भी की थी।

कौनसा Share और कितना हैं टारगेट?

एक्सपर्ट इसपर पुरी तरह से बुलिश दिखाई पड़ रही हैं। शेयर ना तो Oversold हैं ना ही Overbought हैं। लेकिन यह 5, 10, 20, 30, 50, 100, 150, 200 के Moving Average पर दिखाई दे रहा हैं।

प्रभुदास लिलाधर के एक्सपर्ट ने 507 को रेसिस्टेंट बताया हैं वहीं कोटक सिक्युरिटीज ने इस शेयर को बेचने की सलाह दी हैं क्योंकी उनका कहना है की एबिटा 4% से ऊपर रहा हैं।

Investec ने इस शेयर में Hold करने की सलाह दी हैं। Stoxbox ने शेयर को मजबुत कहा हैं और 507 आ टारगेट भी दिया हैं।

हम जिस शेयर की बात कर रहे हैं उसका नाम वेदांता (Vedanta Share) हैं। जो पहले Sesa Sterlite के नाम से भी जानी जाती हैं।

यह भी पढें : 1 पर 4 शेयर मिलेंगे बोनस, 10 टुकड़ों में स्प्लिट भी होगी, तगडा मुनाफा

Disclaimer: इस वेबसाइट पर दिए गये आर्टिकल सिर्फ एज्युकेशनल हेतु के लिये हैं। हम कोई कही भी निवेश अथवा खरिदने-बेचने की सलाह नहीं देते। आप कौनसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की एक्सपर्ट सलाह जरुर लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp
x
Scroll to Top