1 पर 4 शेयर मिलेंगे बोनस, 10 टुकड़ों में स्प्लिट भी होगी, तगडा मुनाफा | Small cap company

Suprise Girl with laptop

Small Cap Company: यह कंपनी इन दिनों बहुत ज्यादा खबरों में बनी हुई हैं। इस शेयर में लगातार लग रहा हैं 2% का Upper Circuit।

इस शेयर में एक ही दिन में लगभग 1000 रुपयों की तेजी देखने को मिली हैं। दरअसल तेजी का क्या कारण हैं और शेयर का नाम क्या हैं जानने के लिये यह आर्टिकल आखिर तक पढें।

क्या हैं तेजी की वजह?

दरअसल, इस जबरदस्त तेजी के पिछे का कारण हैं शेयर के बोनस और स्प्लिट की घोषणा।

दरअसल इस कंपनी ने 1:10 का स्प्लिट और 4:1 बोनस देने की घोषणा कर दी हैं और इसके लिये Record Date भी बता दी हैं। 

यह रही पुरी बात

कंपनी ने 1:10 शेयर विभाजन और 4:1 बोनस के लिये 6 जुलैं 2024 की तारिख बता दी हैं।

इसमें कंपनी ने 60/ प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड और 40/प्रति शेयर विषेश डिविडेंड की बात कही हैं। इंडस्ट्रिज के पुरे Market Cap की बात करें तो वह 335 करोंड़ रुपयों का हैं।

शेयर के बारे में

अगर पिछले एक साल की बात करें तो इस शेयर ने 3 महिने में ही 197% का रिटर्न निवेशकों कमाकर दिया हैं वहीं पिछले 2 साल में 1357% का रिटर्न दिया हैं।

अगर पिछले एक साल की बात करें तो इस स्टाॅक ने 1308% का रिटर्न दिया हैं। इसकी Share Price 52,780 रुपयें हैं जो की काफी महंगी हैं।

कंपनी अपने 52 Week High के पास मौजुदा समय में ट्रेंड कर रही हैं। इसका 52 Week Low देखे तो वह 10,400 रुपयें हैं।

कंपनी का नाम क्या हैं?

यह कंपनी भारत में बिजली इक्युपमेंट के मैनिफ्युकचरिंग और कारोबार में काम करती हैं।

यह कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को निर्यात करने का भी काम करती हैं। इस कंपनी की शुरवात साल 1942 में हुई थी और इसका हेडक्वार्टर मुंबई में स्थित हैं।

यह सैल्जर इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की सहायक कंपनी भी हैं। इस शेयर का नाम केसी इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Kaycee Industries Limited) हैं।

यह भी पढें: 1 लाख के निवेश पर बने 98 लाख, 1900% से ज्यादा का रिटर्न

Disclaimer: इस वेबसाइट पर दिए गये आर्टिकल सिर्फ एज्युकेशनल हेतु के लिये हैं। हम कोई कही भी निवेश अथवा खरिदने-बेचने की सलाह नहीं देते। आप कौनसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की एक्सपर्ट सलाह जरुर लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp
x
Scroll to Top