Vedanta QIP: 6 महिने में 68 प्रतिशत रिटर्न, QIP हुआ लाॅन्च, टेक्निकल एक्सपर्ट के ₹700 तक के टारगेट

टेक्निकल एनालिस्ट मानस जैसवालजी इस शेयर पर काफी बुलिश दिखाई दे रहे हैं। उनका कहना हैं की कोई मेटल स्टाॅक आप अपने पोर्टफोलियो में लंबे अवधी के लिये रखना चाहते हो तो वेदांता शेयर सबसे अच्छा माना जायेगा। वेदांता के चार्ट देखें तो वह काफी अच्छे दिखाई दे रहे हैं अगर आप लंबे अवधी की बात करें।

CNBC चैनल पर एक दर्शक के जवाब में जैसवालजी ने कहा हैं की वेदांता के शेयर में लंबे अवधी के लिये ब्रेकआउट देखने को मिल रहा हैं। शेयर 500 के लेवल को तोड़ने की कोशिश कर रहा हैं। 

आगे उन्होंने कहा की, यह शेयर अगर 500 लेवल को तोड़ने में कामयाब रहा तो फिर यह अगले 10-12 महिने में 700-750 के स्थर क़ो भी पार कर सकता हैं। इसलिये आप 365 के स्तर पर स्टाॅपलाॅस लगाकर अपनी पोजीशन बना कर रख सकते हैं।

पीछले 6 महिने की ही बात करें तो इस शेयर में 68 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली हैं।

Disclaimer: इस वेबसाइट पर दिए गये आर्टिकल सिर्फ एज्युकेशनल हेतु के लिये हैं। हम कोई कही भी निवेश अथवा खरिदने-बेचने की सलाह नहीं देते। आप कौनसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की एक्सपर्ट सलाह जरुर लें।

x
Scroll to Top